Monday, September 20, 2010

हे बांके बिहारी गिरधारी


हे बांके बिहारी गिरधारी हो प्यार तुम्हारे चरणों में
नटवर मधु सुदन बनवारी हो प्यार तुम्हरे चरणों में |

में जग से उब चूका मोहन सब जग को परख चुखा सोहन
अब सरन तेहरी गिरधारी हो प्यार तुम्हारे चरणों में |

भाई सूत दार कुटुम्बी जन सब में मेरे सिगरे बंधन
सब स्वारथ के यह संसारी हो प्यार तुम्हारे चरणों में|

पापी या जापी नर नारी इन चरणों से जिनकी यारी
उनके हरि हो तुम भय हारी हो प्यार तुम्हारे चरणों मैं

मैं सुख में रहूँ या दुःख मैं रहूँ काँटों में रहूँ फूलो में रहूँ
बन में घर में जहां भी रहूँ हो प्यार तुम्हारे चरणों मैं|

नख कुंद कांती कस्तूरी सम चर्चित चन्दन अर्पित मम मन
तेरे चरणों की बलिहारी हो प्यार तुहारे चरणों मैं|

मन के मंदिर मैं आओ तुम नस नस में श्याम समाओ तुम
तुम्हारे है हम हमरे हो तुम हो प्यार तुहारे चरणों मैं|

इस जीवन के तुम जीवन हो हे श्याम तुम्ही मेरे धन हो
सुख शांति मूल तब चिंतन हो हो प्यार तुम्हारे चरणों मैं

                                                                 जय श्री कृष्णा....

Friday, September 10, 2010

morya re baappa morya re


(teri deewaani duniya saari, aaj hamane jaana hai
apane bhakto mein deva tune humko bhi maana hai) - 2
ghar se vida hoke jaate ho, dil se kabhi na tum jaana re - 2
tumko hai kasam, ganapati bappa morya
morya re baappa morya re - 4
tu aaya hai, tu aayega, agale baras bhi aana re - 2
teri deewaani duniya saari, aaj hamane jaana hai
apane bhakto mein deva tune humko bhi maana hai
ghar se vida hoke jaate ho, dil se kabhi na tum jaana re - 2
tumko hai kasam, ganapati bappa morya
morya re baappa morya re - 4
tu aaya hai, tu aayega, agale baras bhi aana re - 2
teri deewaani duniya saari, aaj hamane jaana hai
apane bhakto mein deva tune humko bhi maana hai

sabse pehle hoti puja - 2

hum to abb yeh jaane - 2
ho sabse pehle tu hi aata, (kashto ko mitaane - 2)
aage bhi jab tujhe pukaare, kabhi na der lagaana re - 2
ghar se vida hoke jaate ho, dil se kabhi na tum jaana re - 2
tumko hai kasam, ganapati bappa morya
morya re baappa morya re - 4 (ganapati bappa)
tarasengi aankhe yeh hamaari terehi darshan ko - 2, terehi darshan ko
karana tu swikaaar ha dil se, (iss visarjan ko - 2)
galati ho jaaye hamase, usako bhul jaana re - 2
ghar se vida hoke jaate ho, dil se kabhi na tum jaana re - 2
tumko hai kasam, ganapati bappa morya
morya re baappa morya re - 4 (ganapati bappa)
teri deewaani duniya saari, aaj hamane jaana hai
apane bhakto mein deva tune humko bhi maana hai
ghar se vida hoke jaate ho, dil se kabhi na tum jaana re - 2
tumko hai kasam, ganapati bappa morya
morya re baappa morya re - 2 (ganapati bappa)
morya re baappa morya re, agale baras bhi juldi aa re - 3

आप सभी को   गणेश चतुर्थी  की बहुत बहुत बधाईयाँ
Teri Deewani Duniya Sari Lyrics - My Friend Ganesha - Hindi Movie Song

देवा हो देवा गणपति देवा


वक्रतुंड, महाकाय , सूर्यकोटि समप्रभा !
निर्विघ्नं , कुरुमेदेव , सर्व्कर्येशु सर्वदा !!
मंगलम ग़नेशम
देवा हो देवा गणपति देवा मंगलम ग़नेशम
विघ्न विनाशक जन सुख दायक मंगलम गणेशंम
देवा हो देवा गणपति देवा मंगलम गणेशं
विघ्न विनाशक जन सुख दायक मंगलम गणेशं
देवा हो देवा गणपति देवा मंगलम गणेशं
तू ही आदि तू ही हैं अंत
देवा महिमा तेरी हैं अनंत
गजाननं भुत गान्धी देवितम उमा शुतम शव विनाश करे कम
मंगलम गणेशा
देवा हो देवा गणपति देवा मंगलम गणेशं
विघ्न विनाशक जन सुख दायक मंगलम गणेशं
देवा हो देवा गणपति देवा मंगलम गणेशं
नि सा नि सा…तू ही शक्ति तू ही विधान
देवा तू ही वेड पूरण
गजाननं भुत गान्धी देवितम उमा शुतम शव विनाश करे कम
मंगलम गणेशा
देवा हो देवा गणपति देवा मंगलम गणेशं
विघ्न विनाशक जन सुख दायक मंगलम गणेशं
देवा हो देवा गणपति देवा मंगलम गणेशं

आप सभी को   गणेश चतुर्थी  की बहुत बहुत बधाईयाँ

Tuesday, September 7, 2010

Hath Jod Vinti Karu, Sunio Chit Lagaye.

Sri Shyam Baba is the incarination of Kalyuga. 
shyam baba origenally known as Barbarek was given the name Shyam by lord krishna during Mahabharat n now his famous temple is at khatu . every yr in falgun mela lacs n lacs of ppl go 2 worship him some goes bare foot frm rengus ,16 km frm khatu . it is said dat anything askd by heart is fulfield by him..

Hath Jod Vinti Karu, Sunio Chit Lagaye.
Das Aa Gayo Sharan Me, Rakhio Mahari Laaj.
Dhanya Dudharo Desh Hai, Khatu Nagar Sujjan.
Anupam Chavi Shri Shyam Ki, Darshan Se Kalyan.
Shyam-Shyam To Ma Rattu, Shyam Hai Jiwan Pran.
Shyam Bhakat Jag Me Bade, Unko Karu Parnam.
Khatu Nagar Ke Beech Me, Banyo Apko Dham.
Phalgun Shukla Mela Bhare, Jai Jai Baba Shyam
Phalgun Shukla - Dwadashi, Utsav Bhari Hoye.
Baba Ke Darbar Se, Khali Jaye Na Koye.
Umapati, Laxmipati, Sitapati Shriram.
Lajja Sabki Rakhiyo, Khatu Ke Baba Shyam.
Paan Supari Ilachi, Attar Sugandh Bharpur.
Sab Bhaktan Ki Vinti, Darshan Devo Hazoor.
'Alusingh' To Prem Se, Dhare Shyam Ko Dhyan.
Shyam Bhakat Pawe Sada Shyam Kripa Se Maan.


Purv janam ke sanskaron se,seva mil gai Shyam ki,
Ghar-ghar jyot Jagegi,khatu Wale Shyam ki.

Sunday, September 5, 2010

राधे तुम बिन कैसे बीते दिवस हमारे


जब कान्हा सौ साल बाद कुरुक्षेत्र के मैदान में राधा से मिलते हैं.
 
राधे राधे  तुम बिन
कैसे बीते दिवस हमारे

तन मथुरा था मन बृज में था
निस दिन रोवत नयन हमारे
राधे राधे तुम बिन
कैसे बीते दिवस हमारे

संसार में जीना था
कर्म भी करना था
प्रेम को तो जाने
सिर्फ ह्रदय हमारे
राधे राधेतुम बिन
कैसे बीते दिवस हमारे
निष्ठुर कहाया निर्मोही बनाया
किसी ने जाना भेद हमारा
तुम बिन कैसे बीती रैन हमारी
राधे राधे तुम बिन
कैसे बीते  दिवस हमारे

दूर मैं कब था तुम तो
बसती थी  दिल में हमारे

तुम बिन अधूरा था
अस्तित्व हमारा
राधे राधे तुम बिन
कैसे बीते दिवस हमारे

विरह अवस्था दोनों की थी
उद्दात प्रेम की लहर बही थी
इक दूजे बिन कब पूर्ण थे
अस्तित्व हमारे
राधे राधे तुम बिन
कैसे बीते दिवस हमारे

हे सर्वेश्वरी प्यारी
ये तुम जानो या हम जाने
राधे राधे तुम बिन
कैसे बीते  दिवस हमारे

by- वन्दना

श्याम तेरी मुरली पागल कर जाती,मुस्कान तेरी मीठी घायल कर जाती

हे श्याम तेरी मुरली पागल कर जाती है,
मुस्कान तेरी मीठी घायल कर जाती है।

यह सोने की होती तो न जाने क्या होता
यह बाँस की होकर के इतना इतराती है।
हे श्याम तेरी मुरली पागल कर जाती है,
मुस्कान तेरी मीठी घायल कर जाती है।

यदि गोरे होते तो क्या करते मनमोहन,
तेरी काली सूरत पर दुनिंया मर जाती है।

हे श्याम तेरी मुरली पागल कर जाती है,
मुस्कान तेरी मीठी घायल कर जाती है।

तुम सीधे होते तो न जाने क्या होता,
तेरी टेड़ी चालों पर दुनिया मर जाती है।

हे श्याम तेरी मुरली पागल कर जाती है,
मुस्कान तेरी मीठी घायल कर जाती है।

यदि शादी होती तो न जाने क्या होता,
बिन शादी के राधा इतना इतराती है।

हे श्याम तेरी मुरली पागल कर जाती है,
मुस्कान तेरी मीठी घायल कर जाती है।

from the wall (facebook) of  Ravi Kant Sharma

Wednesday, September 1, 2010

!! अगर जोर मेरो चाले, हीरे मोती से नज़र उतार दूँ... !!

!! अगर जोर मेरो चाले, हीरे मोती से नज़र उतार दूँ... !!
अनुपम मूरत थारी, ओ मेरे श्यामसुंदर !! थारे इस मनमोहक रूप को निरख-निरख, मेरे दिल में यही ख्याल आता हैं, की अगर मेरा जोर चले तो थारी इस मोहिनी मूरत की नज़र हीरे मोतियों से उतार दूँ...और थारे इस अनुपम श्रृंगार को और भी अनुपम सजा दूँ... और अगर मेरा जोर चले तो थारे इन प्यारे प्यारे गालो पे काली टिकी लगाने के लिए सूरज को भी इस ज़मीं पे उतार दूँ...

हे! मेरे श्यामसुन्दर

अगर जोर मेरो चाले, हीरे मोती से नज़र उतार दूँ...
जैसे उंवारे नून-राई श्यामसुंदर, सोना चांदी उंवार दूँ...

प्यारा प्यारा श्यामसुन्दर का, खूब सजा श्रृंगार...
सोहना सोहना चाँद-सा बनरा, बन बैठ्या सरकार...
काली टिकी लगावन ताइं, सूरज नीचे उतार दूँ...
अगर जोर मेरो चाले, हीरे मोती से नज़र उतार दूँ...


प्यारा प्यारा श्यामसुन्दर का खूब सजा श्रृंगार...
सोहना सोहना चाँद-सा बनरा, बन बैठ्या सरकार...
आसमान का तारा तोड़ू, थारे मुकुट में टाक दूँ...
अगर जोर मेरो चाले, हीरे मोती से नज़र उतार दूँ...


प्यारा प्यारा श्यामसुन्दर का, खूब सजा श्रृंगार...
सोहना सोहना चाँद-सा बनरा, बन बैठ्या सरकार...
चाँद और सूरज की लाली ले, थारे होठा-लाली लगाये दूँ...
अगर जोर मेरो चाले, हीरे मोती से नज़र उतार दूँ...


प्यारा प्यारा श्यामसुन्दर का, खूब सजा श्रृंगार...
सोहना सोहना चाँद-सा बनरा, बन बैठ्या सरकार...
इन अंखियन का घुंघरू बना कर, थारे चरणा माहि बांध दूँ...
अगर जोर मेरो चाले, हीरे मोती से नज़र उतार दूँ...

प्यारा प्यारा श्यामसुन्दर का, खूब सजा श्रृंगार...
सोहना सोहना चाँद-सा बनरा, बन बैठ्या सरकार...
कालजड़ा को बना के काजल, थारी अंखिया माहि घाल दूँ...
अगर जोर मेरो चाले, हीरे मोती से नज़र उतार दूँ...


प्यारा प्यारा श्यामसुन्दर का, खूब सजा श्रृंगार...
सोहना सोहना चाँद-सा बनरा, बन बैठ्या सरकार...
इन पलकों की कंघी बना, थारा घुंघराला बाल सवार दूँ...
अगर जोर मेरो चाले, हीरे मोती से नज़र उतार दूँ...

प्यारा प्यारा श्यामसुन्दर का, खूब सजा श्रृंगार...
सोहना सोहना चाँद-सा बनरा, बन बैठ्या सरकार...
रोम रोम की झाड़ू बना मैं, चौखट थारी बुहार दूँ...
अगर जोर मेरो चाले, हीरे मोती से नज़र उतार दूँ...


प्यारा प्यारा श्यामसुन्दर का, खूब सजा श्रृंगार...
सोहना सोहना चाँद-सा बनरा, बन बैठ्या सरकार...
असुवन की गंगा से थारा, पावन चरण पखार दूँ...
अगर जोर मेरो चाले, हीरे मोती से नज़र उतार दूँ...


प्यारा प्यारा श्यामसुन्दर का, खूब सजा श्रृंगार...
सोहना सोहना चाँद-सा बनरा, बन बैठ्या सरकार...
सारी दुनिया की रेशम से, थारो पेंचो बांध दूँ...
अगर जोर मेरो चाले, हीरे मोती से नज़र उतार दूँ...

प्यारा प्यारा श्यामसुन्दर का, खूब सजा श्रृंगार...
सोहना सोहना चाँद-सा बनरा, बन बैठ्या सरकार...
सारा रंग ले इंद्रधनुष से, थारो बागो रंगाये दूँ...
अगर जोर मेरो चाले, हीरे मोती से नज़र उतार दूँ...


प्यारा प्यारा श्यामसुन्दर का, खूब सजा श्रृंगार...
सोहना सोहना चाँद-सा बनरा, बन बैठ्या सरकार...
ई धरती की बना के टिकी, थारे माथे लगाये दूँ...
अगर जोर मेरो चाले, हीरे मोती से नज़र उतार दूँ...


प्यारा प्यारा श्यामसुन्दर का, खूब सजा श्रृंगार...
सोहना सोहना चाँद-सा बनरा, बन बैठ्या सरकार...
नीलगगन की बना के मखमल, थारो परदों बनाये दूँ...
अगर जोर मेरो चाले, हीरे मोती से नज़र उतार दूँ...;


प्यारा प्यारा श्यामसुन्दर का, खूब सजा श्रृंगार...
सोहना सोहना चाँद-सा बनरा, बन बैठ्या सरकार...
सारे बदन की चमड़ी उतारूँ, चरणा की जुती बनाये दूँ...
अगर जोर मेरो चाले, हीरे मोती से नज़र उतार दूँ...


प्यारा प्यारा श्यामसुन्दर का, खूब सजा श्रृंगार...
सोहना सोहना चाँद-सा बनरा, बन बैठ्या सरकार...
श्यामसुन्दर तुझे निरख-निरख कर, सौ सौ जनम गुजार दूँ...
अगर जोर मेरो चाले, हीरे मोती से नज़र उतार दूँ...


भाव : "श्री जयशंकर चौधरी जी"

Khul Gaye Tale

 
Khul Gaye Jail ke Tale
Jab janmain Shri Bhagwan jail darmyan murliya wale
khul gaye jail ke tale


Dewki ne pati ko jagaya tha sapne ka hal sunaya tha
le jao putra Yashoda ke karo hawale
khul gaye.........

Vasudev ji ki bedi tuti thi takdir Kans ki phuti thi
ho gaye mast sab so gaye pahare wale
khul gaye......


Vasudev ji chale agadi ko le kar ke Krishna Murari ko
pahunche Yamuna tat yamuna bhare ubare
khul gaye.....
Vasudev ji ne bhed na paya tha prabhu ji ne pair badhaya tha
phunche Yashoda ke nikat muraliya wale
khul gaye..........

Ghar ghar main batat badhai hai ham sabne khushiyan manai hai
pad gaye Kans raja ki jan ke lale
khul gaye jail ke tale

Jab janmain Shri Bhagwan jail darmayan muraliya wale
khul gaye jail ke tale
 

आप सभी को प्रिय प्रभु के जन्मदिवस "जन्माष्टमी" की बहुत बहुत बधाईयाँ.. 

मेरा आपकी दया से, सब काम हो रहा हैं... करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है

हे! मेरे कन्हैया...


मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा हैं...
मेरा आपकी दया से, सब काम हो रहा हैं...
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है...
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा हैं...
मेरा आपकी दया से, सब काम हो रहा हैं...


पतवार के बिना ही, मेरी नाव चल रही हैं...
हैरान है ज़माना, मंजिल भी मिल गयी हैं...
करता नहीं मैं कुछ भी, सब काम हो रहा है...
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है...
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा हैं...


तुम साथ हो जो मेरे, किस चीज़ की कमी है...
किसी और चीज़ की अब, दरकार भी नहीं हैं...
तेरे साथ से गुलाम अब, गुलफाम हो रहा है...
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है...
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा हैं...


मैं तो नहीं हूँ काबिल, तेरा पार कैसे पाऊं...
इस टूटी हुए वाणी से, गुणगान कैसे गाऊं...
तेरी प्रेरणा से ही सब, यह कमाल हो रहा हैं...
करते हो तुमकन्हैया, मेरा नाम हो रहा है...
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा हैं...


करता नहीं मैं फिर भी, हर काम हो रहा हैं...
कन्हैया तेरी बदौलत, आराम हो रहा हैं...
बस होता रहे हमेशा, जो कुछ भी हो रहा हैं...
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है...
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा हैं...


मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा हैं...
मेरा आपकी दया से, सब काम हो रहा हैं...
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है...
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा हैं...
मेरा आपकी दया से, सब काम हो रहा हैं...


ओ मेरे कन्हैया, जब आपकी कृपा इस दास पर हो ही रही है तो, मैं क्यों किसी और के पास जाऊं ??? क्यों मैं किसी और का अहसान लूँ, मुझे तो बस अब तेरे नाम का ही सहारा काफी हैं...


अहसान लूँ किसी का, ये मुझको नहीं गंवारा...
जीने को जब काफी हैं, तेरे नाम का सहारा...


माना की धीरे धीरे, मेरी नाव चल रही है...
लेकिन सही दिशा में, मंजिल पे बढ़ रही हैं...
भले देर से मिले पर, मिल जायेगा किनारा...
जीने को जब काफी हैं, तेरे नाम का सहारा...


काबिल नहीं हूँ जिसका, वो इनाम ले लिया हूँ...
पूछे बिना ही तुमसे, तेरा नाम ले लिया हूँ...
इसके सिवा लिया न, कुछ और तो तुम्हारा...
जीने को जब काफी हैं, तेरे नाम का सहारा...


तेरा नाम लेके जागुं, तेरा नाम लेके सोऊं ,
तेरे नाम के सहारे, जीवन अपना बिताऊं,
अपना तो चल रहा है, आराम से गुजारा...
जीने को जब काफी हैं, तेरे नाम का सहारा...


तेरे नाम का करिश्मा, मैंने तो जब से जाना...
सब छोड़ कर हुआ मैं, तेरे नाम का दीवाना...
मुझको तो सारे जहां से, तेरा नाम लगता प्यारा...
जीने को जब काफी हैं, तेरे नाम का सहारा...


अहसान लूँ किसी का, ये मुझको नहीं गंवारा...
जीने को जब काफी हैं, तेरे नाम का सहारा...


मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा हैं...
मेरा आपकी दया से, सब काम हो रहा हैं...
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है...
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा हैं...
मेरा आपकी दया से, सब काम हो रहा हैं...




आप सभी श्री श्याम प्रेमियों को प्रिय प्रभु के जन्मदिवस "जन्माष्टमी" की बहुत बहुत बधाईयाँ...